President Himachal Visit Cancel : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरा स्थगित, आरट्रैक और IIT मंडी में था कार्यक्रम
ज्ञान ठाकुर
शिमला, 30 अप्रैल(हप्र)।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 5 मई से प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश का दौरा स्थगित हो गया है। उनका दौरा स्थगित होने की सूचना प्रदेश सरकार को मिल गई है। ऐसे में आगामी समय में उनका प्रदेश आने का कार्यक्रम फिर से बन सकता है।
पहले तय दौरे के अनुसार राष्ट्रपति को 5 मई को शिमला पहुंचना था। उनका 6 मई को शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रैक) में कार्यक्रम था। उनको 7 मई को आईआईटी मंडी और 8 मई को अटल टनल रोहतांग का दौरा करने के बाद 9 मई को वापस दिल्ली लौटना था। उनके इस दौरे को लेकर प्रदेश सचिवालय में 26 अप्रैल को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक भी हुई थी।
इसके अलावा बुधवार को डीसी शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इस दौरान कल्याणी हैलीपैड से द रिट्रीट तक जहां से राष्ट्रपति का काफिला गुजरना था, उन मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।