पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कसरत तेज
राज्य चुनाव आयोग आज जारी करेगा वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रिंट
Advertisement
हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं और शहरी निकायों के चुनावों को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य चुनाव आयोग सोमवार को वाेटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रिंट जारी करेगा। मंगलवार 7 अक्तूबर काे इसे प्रदेश की सभी 3577 पंचायताें में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसके बाद लाेग 16 अक्तूबर तक वाेटर लिस्ट काे देख कर अपनी आपत्तियां और सुझाव दे सकेंगे। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पुनरीक्षण प्राधिकारी 27 अक्तूबर तक सभी आपत्तियों व सुझावों का निपटारा करेगा। यदि किसी को पुनरीक्षण प्राधिकारी के निर्णय पर आपत्ति हो, तो वह 3 नवंबर तक अपनी अपील दायर कर सकता है, जिसका निपटारा 10 नवंबर तक किया जाएगा। 13 नवंबर या उससे पहले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। यह सूची राज्य चुनाव आयोग और संबंधित जिलों की सरकारी वेबसाइटों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, यह कार्यक्रम उन ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों में लागू नहीं होगा, जहां वार्डों के डी लिमिटेशन का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा राज्य चुनाव आयोग काे 57 लाख वाेटराें की सूची उपलब्ध करवाई गई है।
प्रदेश में दिसंबर में प्रदेश की 3577 पंचायताें में पांच साल बाद चुनाव प्रस्तावित हैं। इधर, लाेग पंचायत चुनाव काे लेकर राेस्टर जारी हाेने का इंतजार कर रहे हैं।
Advertisement
अपनी स्थिति जानने में जुटे संभावित प्रत्याशी
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में नये सिरे से राेस्टर लागू हाेगा। यानी 2010 में जाे राेस्टर लगा था, उसे इस चुनाव में लागू किया जाएगा। इस आधार पर पंचायत स्तर पर प्रधान पद के दावेदारों की तैयारियां भी जोरों पर हैं।
Advertisement