मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रणय सिंगला को अमेरिका में मिली स्कॉलरशिप

बीबीएन (निस) हिमाचल प्रदेश व पंजाब के पुत्र व प्रसिद्ध उद्योगपति, क्योरटेक ग्रुप के एम.डी. सुमित सिंगला के बेटे प्रणय सिंगला को अमेरिका के श्रेष्ठ विश्वविद्यालय साउथ कैरोलीना के रिसर्च डेवलपमेंट एंड फार्मेसी डेवलपमेंट स्टडीज में स्कॉलरशिप मिली है। प्रणय...
अमेरिका के साउथ कैरोलीना यूनिवर्सिटी में पदाधिकारी प्रणय सिंगला को वाइट कोट पहनाते हुए।-निस
Advertisement

बीबीएन (निस)

हिमाचल प्रदेश व पंजाब के पुत्र व प्रसिद्ध उद्योगपति, क्योरटेक ग्रुप के एम.डी. सुमित सिंगला के बेटे प्रणय सिंगला को अमेरिका के श्रेष्ठ विश्वविद्यालय साउथ कैरोलीना के रिसर्च डेवलपमेंट एंड फार्मेसी डेवलपमेंट स्टडीज में स्कॉलरशिप मिली है। प्रणय ने कसौली स्थित पाइन ग्रोव स्कूल से हायर सेकेंडरी 2 (साइंस स्ट्रीम) में राज्य भर में टॉप किया था। उसके पश्चात एस.ए.टी. की परीक्षा स्कॉलरशिप के साथ पास करके उच्च शिक्षा के लिये साउथ कैरोलीना के रिसर्च डेवलपमेंट एंड फार्मेसी डेवलपमेंट स्टडीज में यूएस चले गए। रविवार को विश्वविद्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में उच्च पदाधिकारियों ने प्रणय सिंगला को वाइट कोट पहना कर उनकी उच्च शिक्षा की बाकायदा स्कालरशिप के साथ शुरुआत करवाई। इस संदर्भ में उनके पिता सुमित सिंगला ने बताया कि यह सिंगला परिवार के लिए ख़ुशी का समय है। उन्होंने कहा कि प्रणय सिंगला की उच्च शिक्षा प्राप्त कर लेने से क्योरटेक ग्रुप भविष्य में आरएंडडी क्षेत्र में भारत ही नहीं विदेशों में भी उपलब्धियां प्राप्त कर सकेगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments