‘पॉवर सेक्टर में चल रहे घोटाले विमल नेगी की मौत का कारण’
शिमला, 6 अप्रैल (हप्र) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पावर जेनरेशन के सेक्टर में बहुत बड़े-बड़े खेल हो रहे हैं। जिन प्रोजेक्ट्स को लंबे समय से कोई करने को तैयार नहीं था उन्हें देश की प्रतिष्ठित...
शिमला, 6 अप्रैल (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पावर जेनरेशन के सेक्टर में बहुत बड़े-बड़े खेल हो रहे हैं। जिन प्रोजेक्ट्स को लंबे समय से कोई करने को तैयार नहीं था उन्हें देश की प्रतिष्ठित और प्रतियोगी कंपनी एसजेवीएनएल और एनएचपीसी को दिया गया। क्योंकि उन कंपनियों की क्षमता थी और उनका ट्रैक रिकॉर्ड था कि वह ऐसा काम कर सकते हैं। चारों पावर प्रोजेक्ट्स में काम शुरू हो चुका है और सरकार अब सरकार उनसे प्रोजेक्ट वापस ले रही है क्योंकि सरकार की बातचीत आंध्र प्रदेश की और कर्नाटक की कुछ कंपनियों से चल रही है। इन सब में बहुत बड़ा खेल है। जयराम ठाकुर रविवार को शिमला में भाजपा की स्थापना दिवस के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पॉवर प्रोजेक्ट्स में फैले भ्रष्टाचार के कारण ही एचपीपीसीएल के महाप्रबंधक विमल नेगी की मौत हुई है। विमल नेगी ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है यह भी रहस्य अब गहराता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने जांच के लिए 15 दिन का समय उनके परिवार को दिया था, वह भी पूरा हो गया और उस दौरान सरकार एक भी आरोपी से पूछताछ नहीं कर पाई। परिजन सीबीआई जांच की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल रहे हैं और सरकार जाने किसे बचा रही है।