हिमाचल में आंधी-बारिश से बिजली गुल, पेड़ उखड़े
राज्य में पच्छाद में सबसे अधिक 110 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा कंडाघाट में 100, सोलन में 45, नगरोटा सूरियां, भरवाईं, चौपाल और रामपुर बुशहर में 40-40, कसौली, कुफरी, भराड़ी, गुलेर और हमीरपुर में 30-30, शिमला और नाहन में 23-23, जुब्बड़हट्टी, नैना देवी, सुजानपुर टीरा, देहरा गोपीपुर, धौलाकुआं, कांगड़ा और पांवटा साहिब में 20-20 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 और 28 मई को राज्य के 5 जिलों सोलन, शिमला, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, बारिश और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 29 मई तक राज्य के शेष जिलों में ओलावृष्टि, वर्षा और आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है।
इस बीच प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बराबर अंतराल के बाद हो रही वर्षा, ओलावृष्टि और आंधी तूफान से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में जोरदार गिरावट आई है। इसके चलते राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला में लोगों को मई महीने के अंत में भी गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। शिमला इन दोनों पर्यटकों से गुलजार है और भारी संख्या में सैलानी मैदानी क्षेत्रों की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए यहां घूमने पहुंच रहे हैं तथा शिमला के सुहाने मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं।