अपने स्कूल पहुंची पूजा बेदी, यादें की ताजा
लारेंस स्कूल सनावर की ओल्ड सनारियन और फिल्म अभिनेत्री पूजा बेदी सोमवार को अपने स्कूल पहुंची। उन्होंने अपने पुराने यादगार पल याद किए और वर्तमान छात्रों के साथ बातचीत की। अपने दौरे के दौरान, उन्होंने अपने स्कूल के दिनों...
Advertisement
Advertisement
लारेंस स्कूल सनावर की ओल्ड सनारियन और फिल्म अभिनेत्री पूजा बेदी सोमवार को अपने स्कूल पहुंची। उन्होंने अपने पुराने यादगार पल याद किए और वर्तमान छात्रों के साथ बातचीत की। अपने दौरे के दौरान, उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की प्रेरणादायक कहानियां भी साझा की और छात्रों को अपने लक्ष्यों को समर्पण के साथ पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल ने पूजा बेदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उपप्रधानाचार्य रवि कुमार और बर्सर मेहक सिंह ने उनके दौरे को सुचारू और यादगार बनाने में मदद की। इस अवसर पर पूजा बेदी ने स्कूल में हो रहे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और स्कूल की हैरिटेज वैल्यू के साथ संतुलित आधुनिक सुविधाओं के विकास की सराहना की। पूजा बेदी कसौली में चल रहे खुशवंत सिंह लिट फेस्ट में भाग लेने आई थी।
Advertisement