पुलिस ने जेल भेजा नशा तस्कर
सोलन,11 जून (निस)
जमानत पर बाहर आकर भी कई नशा तस्कर अवैध नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस आदतन नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए प्रिवेंटिव डिटेंशन यानी निवारक हिरासत की कार्रवाई कर रही है। ऐसे ही एक मामले में सोलन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले एक आदतन अपराधी सचिन ठाकुर निवासी गांव शिल्ली, जिला सोलन पर निवारणात्मक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लेकर 3 महीने के लिए जेल में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सचिन ठाकुर मादक पदार्थ की तस्करी का एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस थाना सदर सोलन में दर्ज इन दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी से 43 ग्राम चिट्टा-हेरोइन बरामद किया था। यह आरोपी इन मामलों में जमानत पर था, लेकिन फिर भी ये नशा तस्करी में लगातार सक्रिय रहा। ये आरोपी बार-बार पकड़े जाने के बाद जेल से जमानत पर बाहर आकर फिर नशा तस्करी को अंजाम दे रहा था।