पुलिस ने धरा वाहनों से बैटरी व जैक चोरी करने वाला
सोलन (निस) : पुलिस ने बागा थाने के तहत रेत खान के पास खड़े वाहनों से हजारों का सामान पार करने वाले चोर और सामान को खरीदने वाले कबाड़ी के गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह के हवाले से बताया...
Advertisement
सोलन (निस) : पुलिस ने बागा थाने के तहत रेत खान के पास खड़े वाहनों से हजारों का सामान पार करने वाले चोर और सामान को खरीदने वाले कबाड़ी के गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह के हवाले से बताया गया है कि 13 जुलाई को बागा पुलिस थाने में बगा निवासी संतराम ने तहरीर देते हुए बताया था उन्होंने अपनी गाड़ी व एक अन्य गाड़ी रेत की खान के पास खड़ी की थी। जब वे अगली सुबह अपने वाहनों के पास पहुंचे तो उनमें से 3 बैटरियां व 30 टन क्षमता वाला 2 जैक चोरी हो चुके थे। काफी मशक्कत के बाद 31 जुलाई को आरोपी अर्की के कंधर क्षेत्र के भलग गांव निवासी 33 वर्षीय मदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। गहनता से पूछताछ उसने बताया कि उसने चोरी किए गए सामान को बरमाणा में कबाड़ी की दुकान चलाने वाले संतोष कुमार को बेचा है।
Advertisement
Advertisement
×