पीएम का आना अच्छा संकेत : विक्रमादित्य
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जब पहले प्रदेश में आपदा आई थी तब मोदी नहीं आए थे, लेकिन अब उनका आना अच्छा संकेत है। विक्रमादित्य ने मांग की कि इस बार की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 9 सितंबर को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और ऐसे समय उनका यहां आना लोगों का हौसला बढ़ाएगा। वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण को लेकर विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश अभी आपदा से जूझ रहा है, इसलिए यह कार्यक्रम अक्तूबर में किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर धर्म से हटकर पर्यटन को दिया जा रहा बढ़ावा सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है। लोक निर्माण मंत्री ने इस पर चिंता जताई। उनका कहना था कि हमें पर्यटन स्थलों व धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ सीमित करने की जरूरत है। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 1250 सड़कें बंद हैं और उन्हें जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी ड्यूटी न निभाने वाले कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है।