बेरोजगार युवाओं के लिए पीएम योजना स्वागत योग्य : जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के सरस्वती विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभऱ संबोधन को विकास और रोजगार की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये के बजट वाली ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ समयोचित और सराहनीय है। निजी क्षेत्र में 3.5 करोड़ रोजगार मिलने पर युवाओं को पहली पगार में 15 हजार रुपये देने का निर्णय भी स्वागत योग्य है।
जयराम ठाकुर ने जीएसटी सुधार, सेमीकंडक्टर उद्योग में आत्मनिर्भरता, ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना के वीर जवानों को सम्मान देने जैसी पहलें भी महत्वपूर्ण बताईं। उन्होंने अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट करने के फैसले को संकीर्ण सोच करार देते हुए कहा कि यह प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर नकारात्मक असर डाल सकता है।