प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह करेंगे हिमाचल का दौरा!
प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का आपदा से सबसे अधिक प्रभावित कुल्लू और चंबा जिलों का दौरा करने की संभावना है। प्रधानमंत्री के इस संभावित दौरे से पहले केंद्र की दो टीमें रविवार को प्रदेश के इन दोनों ही जिलों में नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल पहुंच रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ये टीमें तीन दिनों तक आपदा से सबसे अधिक प्रभावित इन दोनों जिलों का दौरा कर गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। ये टीमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी. पारथा सारथी के नेतृत्व में हिमाचल के दौरे पर आ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा खराब मौसम के कारण अभी निर्धारित नहीं हो पा रहा है लेकिन अगले सप्ताह मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान को देखते हुए ये दौरा तय माना जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने अभी तक राज्य में आपदा से 3959 करोड़ के नुकसान का आकलन किया है। लेकिन राज्य में मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है और प्रदेश के हर जिला में नुकसान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से नुकसान को लेकर केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की जा रही है।
प्रदेश सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हिमाचल में अभूतपूर्व आपदा की स्थिति को देखते हुए राज्य को राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त प्रदेश घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया। यही नहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूरे हिमाचल को आपदा ग्रस्त घोषित कर दिया है।