पीयूष चौहान की रिपोर्ट को प्रदेश में मिला पहला स्थान
नाहन, 13 मई (निस)
गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैनवाला के छात्रों ने ईको फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विप्रो अर्थियन अवार्ड वितरण समारोह-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के सभागार में हुए प्रतिष्ठित समारोह में इस स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र पीयूष चौहान ने अपनी उत्कृष्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया। पीयूष की रिपोर्ट सस्टेनेबिलिटी एंड वेस्ट मैनेजमेंट- भारत के सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यालय थीम पर आधारित थी, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय को पहचान दिलाई। पीयूष को इस उपलब्धि के लिए 1500 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी स्कूल के छात्र रिहान ने कविता लेखन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका अंजना शर्मा के मार्गदर्शन में पीयूष चौहान, रिहान, लवीषा, अवशिका और आदित्य आदि छात्रों की टीम ने इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को कड़ी मेहनत, लगन और परिश्रम से तैयार किया था।
प्रिंसीपल अयूब खान ने बताया कि तीन वर्षों से स्कूल ने इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यालयों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। उधर, स्कूल पहुंचने पर विद्यालय की प्रबंधन समिति, सैनवाला स्टाफ और सभी छात्रों ने इन प्रतिभाशाली छात्रों का जोरदार स्वागत किया। इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है।