मोहिंदर मेमोरियल टर्नकोट वाद-विवाद प्रतियोगिता में पाइनग्रोव सुबाथू विजेता
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आयोजित 8वीं मोहिंदर मेमोरियल द्विभाषीय टर्नकोट वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुईा। इस प्रतियोगिता में देशभर के 13 प्रतिष्ठित स्कूलों के कुशल और प्रभावशाली द्विभाषी वक्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भारत सरकार के आईएसटीएम के पूर्व उप निदेशक इंद्रजीत मित्तल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बीएसएआई के अध्यक्ष एवं पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए.जे. सिंह, निदेशक प्रशासन समीक्षा सिंह और सभी स्कूल प्रमुख भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार आर्मी पब्लिक स्कूल, डगशाई व पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में वाइनबर्ग-एलेन स्कूल मसूरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत उपलब्धियों में पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर की रिक्वेज़ा दिवान ने पहला स्थान, पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के आर्यन सिर्सवाल ने दूसरा स्थान और आर्मी पब्लिक स्कूल, डगशाई की खुशमीत सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू की सिमरत, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जोधपुर की निशिका कुम्भाट, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल पंचकूला की जान्हवी सिंह, वाइनबर्ग एलेन स्कूल मसूरी के शौर्य बंसल व सौम्या गुप्ता, पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर की एकम कौर और विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़ की हमरीत कौर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।