ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाइनग्रोव के छात्रों ने लूटी वाहवाही

सोलन,8 मई (निस) पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में कक्षा नवीं तथा दसवीं के छात्रों द्वारा ‘रिदम्स एंड रिवेरीज़ - ए कनेक्ट विद द सोल’ नामक एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो कि संगीत, नाटक और नृत्य का जीवंत उत्सव था।...
Advertisement

सोलन,8 मई (निस)

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में कक्षा नवीं तथा दसवीं के छात्रों द्वारा ‘रिदम्स एंड रिवेरीज़ - ए कनेक्ट विद द सोल’ नामक एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो कि संगीत, नाटक और नृत्य का जीवंत उत्सव था। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संगीत गायकों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद त्सेरिंग टुंडुप, लेंदुप शेरपा और संजीव सी पी द्वारा एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। शिक्षा और खेल के बीच सामंजस्य के महत्त्व को दर्शाता एक मनोरंजक हिंदी हास्य नाटक एक मुकद्दमा ऐसा भी... प्रस्तुत किया गया। जगविंदर जीत शर्मा और गर्व सिंगला द्वारा एक सुंदर वायलिन प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। वेस्टर्न म्यूजक़ि गायकों ने सेव योर टियर्स, नामक मधुर गीत प्रस्तुत किया।

Advertisement

Advertisement