मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पाइनग्रोव स्कूल के पूर्व हेड ब्वॉय प्रणव का आईआईएम में चयन

सोलन, 17 जून (निस) सोलन के प्रतिष्ठित स्कूल पाइनग्रोव के पूर्व हेड ब्वॉय प्रणव गुप्ता का आईआईएम अहमदाबाद के लिए चयन हुआ है। इससे पाइनग्रोव की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। मृदुभाषी, विचारशील, मेहनती प्रणव ने...
Advertisement

सोलन, 17 जून (निस)

सोलन के प्रतिष्ठित स्कूल पाइनग्रोव के पूर्व हेड ब्वॉय प्रणव गुप्ता का आईआईएम अहमदाबाद के लिए चयन हुआ है। इससे पाइनग्रोव की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। मृदुभाषी, विचारशील, मेहनती प्रणव ने वर्ष 2015 से 2021 तक पाइनग्रोव स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने स्कूल परिसर का पहला आउटडोर अध्ययन कक्ष बनाया और तैलीय चित्रकला और जलरंगों में उनकी महारत ने कला विभाग में नए मानक स्थापित किए। उनके काम ने पिछले कई सालों में कई जूनियर्स को प्रेरित किया है। उनके पिता दीपक गुप्ता कहते हैं कि प्रणव की उपलब्धियां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सिद्धांतबद्ध नेतृत्व का प्रतिबिंब हैं जो पाइनग्रोव ने उन्हें लगातार प्रदान किया।

Advertisement

Advertisement