मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाइनग्रोव स्कूल ने जिला स्तरीय शूटिंग में झटके 47 मेडल

सोलन, 27 मई (निस) पाइनग्रोव स्कूल ने 10वीं सोलन जिला शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। पाइनग्रोव स्कूल के शूटरों ने ‘ओवरऑल चैंपियन’ का खिताब हासिल करते हुए कुल 47 पदक अर्जित...
dainik logo
Advertisement
सोलन, 27 मई (निस)

पाइनग्रोव स्कूल ने 10वीं सोलन जिला शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। पाइनग्रोव स्कूल के शूटरों ने ‘ओवरऑल चैंपियन’ का खिताब हासिल करते हुए कुल 47 पदक अर्जित किए। इसमें 20 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं। यह प्रतियोगिता सोलन जिला राइफल एसोसिएशन और श्रीबालाजी गन फायर शूटिंग अकादमी, सोलन द्वारा 23 से 25 मई तक आयोजित की गई। धर्मपुर और सुबाथू दोनों विद्यालयों से कुल 56 निशानेबाज़ों ने भाग लिया। पाइनग्रोव ने ‘ओवरऑल चैंपियन’ का खिताब हासिल करते हुए कुल 47 पदक अर्जित किये, जिनमें 20 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं। प्लस टू (वाणिज्य) के राजवंश सिंह चौहान ने 592/600 के शानदार स्कोर के साथ जिले का अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया।

Advertisement

 

Advertisement