मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेब से लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

पुलिस थाना आनी के अंतर्गत खैनवी कैंची के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो नेपाली नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने...
Advertisement

पुलिस थाना आनी के अंतर्गत खैनवी कैंची के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो नेपाली नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि कदैरना निवासी बिदु राम ने बताया कि उसने अपनी पिकअप में दोपहर करीब 3 बजे सेब की पेटियां लोड कर लाफूघाटी फल मंडी भेजने के लिए रवाना की थी। गाड़ी को संजीव कुमार निवासी थानाधार (कुमारसैन) चला रहा था, जबकि उसके साथ तीन नेपाली मज़दूर प्रकाश ओली, दीपक खडगा और तिलक बहादुर भी सवार थे।

खेनवी कैंची के पास तेज बारिश और घनी धुंध के बीच चालक संजीव कुमार गाड़ी पर से अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते उक्त वाहन लगभग 100 मीटर गहरी ढांक में गिरकर नीचे लिंक रोड पर जा रुका। हादसे में नेपाली मूल के प्रकाश ओली और तिलक बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चालक संजीव कुमार को 108 एंबुलेंस के जरिए सिविल हॉस्पिटल आनी पहुंचाया गया, जबकि घायल नेपाली दीपक खडगा को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर बुशहर के खनेरी स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

Advertisement

Advertisement