Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांधी नगर में फार्मा टेक, लैब टेक एक्सपो आयोजित

आॅटोमेटिक फार्मा मैन्युफैक्चरिंग मशीनरी रही आकर्षण का केंद्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गांधी नगर में फार्मा टेक व लैब टेक एक्सपो में फ्लूइड पैक फार्मा कंपनी के स्टाॅल पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और पदाधिकारियों के साथ क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला।-निस
Advertisement

बीबीएन, 11 अगस्त (निस)

तीन दिवसीय फार्मा टेक एक्सपो व लैब टेक का आयोजन गांधी नगर, गुजरात में किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्तर के मशीनरी उद्योग, फार्मा मैन्युफैक्चरिंग उद्योग, एपीआई फूड सप्लीमेंट और फार्मा मार्केटिंग कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस एक्सपो में देश भर के फार्मा जगत से जुड़े युवाओं व युवा उद्योगपतियों व स्टार्टअप के साथ साथ फार्मा उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने फार्मा टेक व लैब टेक एक्सपो में देश भर से आये फार्मा मशीनरी, फार्मा मैन्युफैक्चरिंग उद्योग, एपीआई फूड सप्लीमेंट और फार्मा मार्केटिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों से उनकी कंपनियों के कार्यों के संदर्भ में वार्तालाप किया। उन्होंने इस अवसर पर कैपटेक सिस्टम फार्मा मशीनरी, रैपिड पैक व फ्लूइड पैक फार्मा के स्टाल पर उनके द्वारा बनाई गए आटोमेटिक फार्मा मशीनरी के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस तीन दिवसीय एक्सपो में आकर्षण का केंद्र आॅटोमेटिक फार्मा मैन्युफैक्चरिंग मशीनरी रही। सुमित सिंगला ने कहा कि फार्मा सेक्टर में आॅटोमेटिक मशीनरी ही भविष्य है जिसकी मदद से फार्मा निर्माण में लेबर खर्चों को कंट्रोल कर दवा निर्माण को 50 गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में एयर इंडस्ट्री, अम्बिका इंडस्ट्री, बरोटेक इंस्ट्रूमेंट्स, फरमागते सॉल्यूशंस, पिनाकल थेराप्यूटिक्स, ड्रग मार्केटिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग, वाइटल वैलनेस, सुन स्टेरलीफाब, अाकार साइंटिफिक, एस्पायर इंडिया, होरिबा सहित विभिन्न कम्पनियां शामिल रहीं।

Advertisement
×