Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोगों ने ‘नो टू ड्रग्स’ का िलया संकल्प : डीसी

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने नाहन चौगान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे से दूर रहने व इसके रोकथाम के लिए आयोजित की गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाती डीसी प्रियंका वर्मा। -निस
Advertisement

डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने नाहन चौगान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे से दूर रहने व इसके रोकथाम के लिए आयोजित की गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रैली में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह रैली नाहन चौगान से आरंभ होकर दिल्ली गेट, हिंदू आश्रम, बड़ा चौक, गुन्नुघाट, मॉल रोड़ होते हुए वापिस चौगान पहुंची। इस मौके पर डीसी ने कहा कि जिला सिरमौर में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इससे न केवल एक नशा करने वाला व्यक्ति प्रभावित होता है, बल्कि पूरा परिवार एवं समाज भी प्रभावित होता है। उन्होंने जिलावासियों से ‘नो टू ड्रग्स‘ का संकल्प लेने का आह्वान किया। डीसी ने कहा कि नशा एक चुनौती है, जिसकी चपेट में आज का युवा वर्ग बहुत तेजी से फंसता जा रहा है। इस प्रकार की रैलियों व कार्यक्रमों के माध्यम से जिला प्रशासन युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास कर रहा है। जो लोग नशे की गिरफ्त में फंसे हैं, उन्हें नई दिशा केंद्रों, स्वयं सेवी संस्थाओं व स्वास्थ्य विभाग द्वारा परामर्श कर नशे की लत से बाहर लाने का प्रयास किया जा रहा है। डीसी कहा कि नशे की रोकथाम में जागरूकता सबसे सशक्त हथियार है। इस मौके पर एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि नशे की आदत को छुपाएं नहीं, बल्कि अति शीघ्र इस आदत से बाहर निकलने का प्रयास करें।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा उपनिदेशक हिमेंद्र चंद बाली ने भी युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान हिमालयन कॉलेज कालाअम्ब के छात्रों ने नशे के विरूद्ध जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, अध्यापक और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×