मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोगों को मिलें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं : विधायक

  ननखड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रोगी कल्याण समिति की बैठक आज लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस रामपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक रामपुर, हर्ष अमरेंद्र सिंह ने की। बैठक में हिमाचल...
Advertisement
 

ननखड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रोगी कल्याण समिति की बैठक आज लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस रामपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक रामपुर, हर्ष अमरेंद्र सिंह ने की। बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंदलाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि उन्हें रामपुर अस्पताल आने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के भोजन का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए और इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जाए। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए अस्पताल के आय-व्यय विवरण की समीक्षा की गई। इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल 2025 से अब तक किए गए व्यय 1,17,895 रुपए की पूर्वव्यापी मंजूरी दी गई। स्वीकृत व्यय में सफाई और कपड़ों की धुलाई, कार्यालय खर्च, जनरेटर के लिए डीजल, सफाई कार्य, बिजली और पाइपलाइन मरम्मत, सामान्य और बढ़ई कार्य, लाइसेंस/निरीक्षण शुल्क, आपातकालीन औषधि, प्रयोगशाला के लिए रसायन एवं उपकरण और आपातकालीन खर्च शामिल हैं।साथ ही, बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ननखरी की रोगी कल्याण समिति ने इस वित्तीय वर्ष में कुल 10,28,740 रुपए आय अर्जित की है, जिसमें सरकार द्वारा प्रदान किया गया अनुदान और अस्पताल द्वारा अर्जित आय शामिल है। इसके अतिरिक्त बैठक में नए चिकित्सा उपकरणों की खरीदारी पर निर्णय लिया गया। बैठक में खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय डोगरा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राजेश राणा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलाता शर्मा, गैर सरकारी सदस्य राजीव ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments