फोरलेन का डंगा गिरने से लिंडीधार के लोग दहशत में
शिमला, 27 मई (हप्र)
फोरलेन निर्माण जहां एक ओर आधुनिक सुविधाओं की ओर कदम बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह ग्रामीणों के लिए मुसीबत भी बनता जा रहा है। शिमला के ढली क्षेत्र के समीप लिंडीधार गांव में फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां बारिश के चलते निर्माणाधीन डंगे का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिससे गांव के एक बड़े हिस्से में स्थित सेब का बगीचा पूरी तरह तबाह हो गया।
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कई परिवारों ने एहतियातन अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ली है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता, वे वापस लौटने की हिम्मत नहीं कर सकते। घटना की जानकारी मिलते ही शिमला ग्रामीण के एसडीएम मंजीत शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों को बुलाया और निर्माण कार्य को सही तरीके से करने के निर्देश दिए। साथ ही डंगे की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने को कहा। स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि मिट्टी से डंगे बनाए जा रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।एसडीएम मंजीत शर्मा ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लिया है और इसकी सूचना नेशनल हाईवे अथॉरिटी को दे दी गई है। शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों, संबंधित अधिकारियों और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में समाधान तलाशा जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी कुलदीप गुजराल ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।