बद्दी के लोग आज बाल कटवाकर जताएंगे खराब सड़कों को लेकर नाराजगी
बीबीएन, 26 मार्च (निस) : एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब बद्दी शहर की खराब सड़कों को लेकर जनता को अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। यहां पर गांधीगीरी का एक अनोखा तरीका सामाजिक संस्थाओं ने अपनाने का फैसला किया है जिसमें 27 मार्च को विरोध प्रदर्शन तो होगा ही, साथ ही कुछ लोग सरकार के प्रति नाराजगी जताने के लिए अपना मुंडन तक करवाएंगे। बद्दी के प्रमुख बद्दी-साई मार्ग का व्यवस्था परिवर्तन न होने के कारण लोगों ने यह कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है।
श्रीराम सेना के संस्थापक राजेश जिंदल ने कहा कि बद्दी एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब है लेकिन यहां पर रोड कनेक्टिविटी बहुत बुरी हालत में है। बद्दी का सबसे व्यस्त साई मार्ग आजकल बदहाल है। इस रोड पर उनकी टीम ने गिनती की तो इसमें 269 गड्ढे पाए गए। शहर की समस्त आवासीय काॅलोनियां इसी मार्ग पर हैं। उन्होंने कई बार विभाग व बद्दी प्रशासन को अगवत करवाया, मीडिया में भी इस मामले को उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब हार कर उन्होंने बद्दी-साई मार्ग, जो कि बद्दी बस स्टैंड से वर्धमान तक मात्र 5 किलोमीटर लंबा है, की मरम्मत न होने के कारण शांतिपूर्वक आंशिक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में बृहस्पतिवार को एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
श्रीराम सेना के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि रोष स्वरूप उनके कुछ पदाधिकारी लाइव मुंडन करवाएंगे ताकि कल विधानसभा में भी बद्दी की आवाज गूंज सके। राजेश जिंदल ने कहा कि वे किसी दल या नेता के खिलाफ नहीं हैं बल्कि उनकी लड़ाई अव्यवस्थाओं से है।