मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal में पटवारी कानूनगो हड़ताल बिना शर्त खत्म, स्टेट कैडर लागू रहेगा; किसी की पदोन्नति नहीं होगी प्रभावित

नेगी ने कहा कि संयुक्त पटवारी कानूनगो संघ के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई
Advertisement

ज्ञान ठाकुर

शिमला, 12 मार्च(हप्र)।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में स्टेट कैडर बनाए जाने के खिलाफ हड़ताल पर चल रहे पटवारी कानूनगो ने आज राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ वार्ता के बाद बिना शर्त हड़ताल खत्म कर दी। राजस्व मंत्री के साथ विधानसभा में हुई बैठक में मंत्री ने पटवारी कानूनगो संघ को आश्वासन दिया कि स्टेट कैडर से किसी की भी पदोन्नति प्रभावित नहीं होगी। पुराने नियमों के मुताबिक ही पदोन्नति दी जाएगी।

कानूनगो संघ ने हड़ताल वापस ले ली

नेगी ने कहा कि संयुक्त पटवारी कानूनगो संघ के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई और जो गलतफहमियां थी उन्हें दूर कर दिया गया है। जब तक स्टेट कैडर को लेकर नए आर एंड पी रुल नहीं बन जाते तब तक पुराने नियमों के मुताबिक ही प्रमोशन होगी।

इसके बाद पटवारी कानूनगो संघ ने हड़ताल वापस ले ली है। इसके अलावा पटवारी कानूनगो के अन्य मुद्दों को लेकर बलवान कमेटी की सिफारिशों को भी सरकार ने माना है और कहा है कि कुछ पर विचार किया जा रहा है।

इस बीच, संयुक्त पटवारी कानूनगो संघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि हम सरकार के साथ खड़े हैं। कुछ मामलों को लेकर गलतफहमी थी, जिसे बैठक में सुलझाने का आश्वासन मिला है। राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद संघ ने हड़ताल को खत्म कर काम पर लौटने का निर्णय लिया है।

पटवारी कानूनगो आपदा में भी सरकार के साथ खड़े थे और अभी भी सरकार के साथ हैं। सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने और स्टेट कैडर बनने से पदोन्नति प्रभावित न होने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद संघ ने हड़ताल को खत्म कर दिया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal Pradesh NewsHindi Newslatest newsPatwari KanungoRevenue Minister Jagat Singh NegiState Cadreदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments