मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंबा में 8 से 10 जुलाई तक लगेगा पासपोर्ट विशेष शिविर

मोबाइल वैन से लोगों को मिलेगी ऑनस्पॉट सुविधा
Advertisement

चंबा, 4 जुलाई (निस)

जिला चंबा के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय शिमला की ओर से 8 से 10 जुलाई तक चंबा में तीन दिवसीय विशेष शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें मोबाइल वैन के ज़रिए पासपोर्ट सेवाएं दी जाएंगी।

Advertisement

सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने बताया कि यह मोबाइल वैन चौगान नंबर दो में डाकघर के पास पार्क की जाएगी। इसमें पासपोर्ट सेवा केंद्र जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। एक दिन में लगभग 50 पासपोर्ट आवेदनों की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर यह सेवा मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। सभी ज़रूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने चंबा वासियों से अपील की कि इस मौके का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

 

 

Advertisement