Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फिर अवरुद्ध हुआ पांवटा साहिब-शिलाई एनएच

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे-707 पर फिर वाहनों की ब्रेक लग गई है। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे एक बार फिर उत्तरी क्षेत्र में पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें आने के कारण यह हाइवे बंद हो गया । देर रात...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शिलाई के समीप उत्तरी में बंद हुआ नेशनल हाईवे। -निस
Advertisement

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे-707 पर फिर वाहनों की ब्रेक लग गई है। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे एक बार फिर उत्तरी क्षेत्र में पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें आने के कारण यह हाइवे बंद हो गया । देर रात तक ही इसके बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही थी। गत बुधवार तड़के 5 बजे उतरी में पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें आने के कारण यह हाइवे बंद हो गया था, जिसे 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे बहाल किया जा सका। इसके बाद करीब 11 घंटे हाइवे पर आवाजाही सुचारू रही, लेकिन आज सुबह 11 बजे इसी प्वाइंट पर फिर भारी मात्रा में चट्टानें पहाड़ी से सड़क पर आ गिरीं। हाइवे बंद होने के कारण लोगों को खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।

वाहनों की लंबी कतारें दोनों तरफा लगी रहीं। हालांकि, छोटे वाहन वाया नाया-गंगटोली होकर निकलते रहे, लेकिन भारी व बड़े वाहन दोनों तरफ खड़े रहे। उधर, एसडीएम शिलाई जसपाल ने बताया कि उतरी में हाइवे एक बार फिर भूस्खलन से बंद हो गया है, जिसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

52 सड़कें भी बंद, 1.70 करोड़ का नुकसान

जिला आपदा प्रबंधन सिरमौर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के भीतर जिले में भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग की 52 सड़कें फिर ठप हो गईं। विभाग ने इसका 1.70 करोड़ रुपए नुकसान आंका है। हालांकि, विभाग ने सड़कों को खोलने का कार्य भी जारी रखा है। शिलाई डिवीजन में सबसे ज्यादा 22 सड़कें, जबकि पांवटा साहिब में 11, राजगढ़ और नाहन में 6-6, संगड़ाह में 5 और पच्छाद डिवीजन में 2 सड़कें बंद रहीं।

Advertisement
×