Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहाड़ी दरकने से घंटों बंद रहा पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे

बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों का संपर्क मुख्यालय से कटा नाहन, 16 जुलाई (निस) जिला सिरमौर में भारी बारिश के बीच भूस्खलन से नेशनल हाईवे और सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। बुधवार को पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन से बंद पड़ा नेशनल हाईवे।-निस
Advertisement

बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों का संपर्क मुख्यालय से कटा

Advertisement

नाहन, 16 जुलाई (निस)

जिला सिरमौर में भारी बारिश के बीच भूस्खलन से नेशनल हाईवे और सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। बुधवार को पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे-707 एक बार फिर उत्तरी में भारी भूस्खलन के चलते बंद हो गया। यहां पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर व मलबा हाईवे पर आ गिरा। देर शाम तक भी हाईवे बहाल नहीं हो पाया था।

वहीं, जिले में 62 सड़कें भी बारिश से बंद रहीं। लिहाजा, वाहन चालकों सहित यात्रियों समेत कामकाजी लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। नेशनल हाईवे समेत जिले के मुख्य मार्गों पर हुए भारी भूस्खलन से घंटों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

उधर, एस.डी.एम. शिलाई जसपाल ने बताया कि मौके पर मशीनरी लगी हुई है। उम्मीद है कि रात 10 बजे तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।

सिरमौर में बंद रहीं 62 सड़कें

सिरमौर में हुई बारिश के बीच जिले में 62 सड़कें बंद रहीं। इससे लोक निर्माण विभाग को 2.09 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बारिश से हुए भूस्खलन के चलते सबसे ज्यादा शिलाई डिवीजन में 28 सड़कें बंद रहीं। इसके साथ साथ संगड़ाह में 13, नाहन में 8, राजगढ़ व पांवटा साहिब में 6-6 और पच्छाद में एक सड़क बंद रही। हालांकि, शाम तक विभाग ने कई सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया। जबकि, 27 सड़कों को खोलने का कार्य जारी रखा। विभाग के अनुसार इनमें से 15 सड़कों को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है। शेष 8 सड़कों को बृहस्पतिवार और 4 सड़कों को शुक्रवार तक बहाल किया जाएगा।

Advertisement
×