पांवटा साहिब-शिलाई हाईवे फिर अवरूद्ध
जिला सिरमौर का पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 एक बार फिर उत्तरी गांव के समीप अवरूद्ध हो गया है। बारिश के बीच बार-बार हो रहे भूस्खलन के चलते हाईवे को बहाल करना मुश्किल हो गया है। जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे के आसपास उत्तरी में भूस्खलन का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें सड़क पर गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लिहाजा, पांवटा साहिब और शिलाई की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे के बंद होने से शिलाई इलाकों की दर्जनों पंचायतों का संपर्क पांवटा साहिब के साथ-साथ जिला मुख्यालय नाहन से कट गया। हाईवे बंद होने की सूचना मिलते ही एसडीएम शिलाई मौके पर पहुंचे। वहीं, शाम के वक्त भी एसडीएम ने स्थिति का जायजा लिया और निर्माणाधीन कंपनी को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। ये नेशनल हाईवे 10 दिन के भीतर उत्तरी के समीप बंद हुआ है। पहले भी इसे बहाल करने में कई घंटों का वक्त लग गया था, लेकिन इस बार पहाड़ी से इतना अधिक मात्रा में चट्टानें और पत्थर हाईवे पर गिरे हैं जो पिछले भूस्खलन के मुकाबले बहुत ज्यादा है। ऐसे में सोमवार रात तक भी इसे बहाल किया जाना संभव नहीं है। फिर भी निर्माणाधीन कंपनी की मशीनरी मौके पर मलबा हटाने में जुटी है, लेकिन हालात बेहद जोखिमपूर्ण बने हुए हैं।
उधर, एस.डी.एम. शिलाई जसपाल ने बताया कि उत्तरी में सोमवार सुबह फिर भूस्खलन हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा भारी मात्रा में चट्टानें और पत्थर हाईवे पर गिरे हैं। हाईवे को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन भारी बारिश और बार-बार भूस्खलन होने से हाईवे को बहाल करना जोखिमपूर्ण बना हुआ है। फिर भी बहाली के प्रयास जारी हैं।