आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्मा यूनिट होगा अपग्रेड
धर्मशाला (निस) : जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्मा यूनिट को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक मशीनरी तथा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि रोगियों को लाभ मिल सके। यह जानकारी उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने मंगलवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल...
Advertisement
धर्मशाला (निस) : जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्मा यूनिट को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक मशीनरी तथा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि रोगियों को लाभ मिल सके। यह जानकारी उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने मंगलवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में अप्रैल 2023 से लेकर दिसंबर तक 13 हजार के करीब ओपीडी तथा 3700 के करीब इंडोर रोगियों को सेवाएं प्रदान की गई हैं जबकि पंचकर्मा के तहत अप्रैल 2023 से लेकर दिसंबर माह तक 3696 लोंगों की ओपीडी तथा 2564 का इंडोर उपचार किया गया है।
Advertisement
Advertisement
×

