चम्बा और पांगी में आयोजित होगी पदयात्रा
वर्ष 2025 में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा मेरा भारत पहल के अंतर्गत एकता मार्च नामक एक राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द, राष्ट्रनिर्माण, तथा सरदार पटेल के महान योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस देशभर में प्रत्येक जिले में 31 अक्तूबर से 25 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत जिला चंबा में भी जिला स्तरीय पदयात्रा आयोजित की जा रही है। 20 नवंबर को जिला मुख्यालय चंबा में जिला स्तरीय पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
