ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हमारी संस्कृति, हमारी परंपराओं में निहित : डॉ. शांडिल

सोलन, 20 मई (निस) स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल की विशिष्ट संस्कृति यहां की उच्च परम्पराओं में निहित है और परम्पराओं के निर्वहन के साथ-साथ संस्कृति का संरक्षण हम सभी का दायित्व है। डॉ. शांडिल मंगलवार...
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल सोलन में राज्यस्तरीय शूलिनी मेले के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।-निस
Advertisement

सोलन, 20 मई (निस)

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल की विशिष्ट संस्कृति यहां की उच्च परम्पराओं में निहित है और परम्पराओं के निर्वहन के साथ-साथ संस्कृति का संरक्षण हम सभी का दायित्व है। डॉ. शांडिल मंगलवार को यहां 20 से 22 जून तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय माता शूलिनी मेले के आयोजन के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी को समर्पित यह मेला सोलन के साथ-साथ पड़ोसी जिलों और देश विदेश में अपनी विश्ष्टिता के लिए जाना जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मां शूलिनी से संबंधित विभिन्न परम्पराओं का पूर्ण निर्वहन हो। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि 20 से 22 जून के मध्य आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के अवसर पर अपने-अपने घरों को दीपावली की तरह सजावटी लाइटों से सजाएं। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मेले में तहबाजारी के लिए आने वाले व्यापारियों का पंजीकरण किया जाए।

Advertisement

Advertisement