प्रवासी मजदूरों के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन
चंबा, 27 मई (निस) चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई, चंबा द्वारा मंगलवार को सुल्तानपुर के माई-का-बाग में झुग्गियों में रह रहे प्रवासी मजदूरों व बच्चों के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभिभावकों व बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन...
Advertisement
चंबा, 27 मई (निस)
चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई, चंबा द्वारा मंगलवार को सुल्तानपुर के माई-का-बाग में झुग्गियों में रह रहे प्रवासी मजदूरों व बच्चों के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभिभावकों व बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर विक्की व केस वर्कर चमन सिंह ने कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी। उन्हें पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज न किया जाए। अभिभावकों को बताया गया कि वे बच्चों से भीख न मंगवायें अन्यथा अभिभावकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement