रक्तदान शिविर, विचार व कवि गोष्ठी का आयोजन
हिमाचल प्रदेश के निर्माता व प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशंवत सिंह परमार की 19वीं जयंती सोलन में धूमधाम से मनाई गई। सोलन के चिल्ड्रन पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर नगर निगम सोलन की मेयर ऊषा शर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि डॉ. परमार को याद करते हुए कहा कि हिमाचल निर्माण में उनके द्वारा दिए गए योगदान को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। सिरमौर कल्याण मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई ने कहा कि मंच प्रदेश की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉ. परमार की जयंती को उत्सव के रूप में मनाती है। जयंती के मौके पर सिरमौर कल्याण मंच से 24वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में मंच के वरिष्ठ सदस्य कंवर वीरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके बाद विचार गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें जिला उद्योग केंद्र सोलन के महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।