आनी में भूस्खलन से प्रभावित 9 घरों को खाली करने के आदेश
निकटवर्ती विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत देऊठी के तहत जौह गांव में प्राकृतिक आपदा से गांव में आई दरारों व भूस्खलन से हुए हुए नुकसान को लेकर तहसीलदार आनी की अगुवाई में राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने गांव का दौरा किया। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से रमा देवी, मस्त राम, बालकृष्ण, ज्योति लाल, भाग चंद, गुरमेल सिंह,राम सिंह गुलाबी देवी और जयमाल सहित कुल 9 घरों की तुरंत खाली करने के आदेश दिए।
प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को एक-एक तिरपाल उपलब्ध करवाया गया है। फिलहाल सभी प्रभावित लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लिए हुए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही विशेषज्ञों की टीम यहां आकर निरीक्षण करेगी,ताकि गांव में आई दरारों के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। इस मौके पर पंचायत प्रधान सुरेल देवी ने कहा कि यहां पर भू-निरीक्षण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होनी चाहिए ताकि लोगों को समाधान मिल सके।