ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिमाचल के 3 जिलों में आंधी का ऑरेंज और 8 जिलों में येलो अलर्ट

लाहौल स्पीति और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हिमपात
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र

शिमला, 21 अप्रैल

Advertisement

प्रदेश में आज लगातार तीसरे दिन भी अधिक ऊंचाई वाले और जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहा जबकि राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अनेक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा हुई तथा कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 12 घंटे के दौरान राज्य के तीन जिलों चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने, वर्षा तथा बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने राज्य के 8 जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू और शिमला जिला में कुछ स्थानों पर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने, आसमानी बिजली गिरने, वर्षा और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को जनजातीय जिला किन्नौर में सुबह से ही ऊंची चोटियों पर रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही थी जबकि जिले के निचले हिस्सों में इस दौरान व्यापक वर्षा हुई। जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा और बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर पांच जगह-जगह पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध हो रहा है। बीते रोज रिकांगपिओ और न्यूगल्सरी के बीच बाधित राष्ट्रीय राजमार्ग को आज दोपहर बाद यातायात के लिए खोल दिया गया। उधर, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी आज दोपहर बाद से व्यापक बर्फबारी हो रही है।

इस कारण जिले में लोगों को जबर्दस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले में हो रही यह बर्फबारी और वर्षा कृषि और बागवानी के लिए काफी बेहतर मानी जा रही है।

रोहतांग के नजदीक तक जा सकेंगे पर्यटक वाहन

विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे के जल्द ही पर्यटक दीदार कर सकेंगे। कुल्लू जिला प्रशासन ने मनाली-रोहतांग मार्ग पर वाहनों को मढ़ी तक जाने की अनुमति दे दी है। रोहतांग अब यहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है और वहां तक सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है। जिला प्रशासन ने रोहतांग सड़क पर स्थित ट्रैफिक बैरियर गुलाबा के अतिरिक्त मढ़ी में भी एक अस्थायी बैरियर स्थापित करने के आदेश किये जारी किये हैं ताकि कोई भी पर्यटक इससे आगे न जाये।

Advertisement