मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिमाचल के कई हिस्सों में कल से भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट

शिमला, 20 जून (हप्र) दक्षिण पश्चिम मानसून हिमाचल पहुंच गया है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों में मानसून प्रदेश के सभी हिस्सों में छा जाएगा। इसी के साथ मौसम विभाग ने राज्य के अनेक हिस्सों में...
Advertisement

शिमला, 20 जून (हप्र)

दक्षिण पश्चिम मानसून हिमाचल पहुंच गया है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों में मानसून प्रदेश के सभी हिस्सों में छा जाएगा। इसी के साथ मौसम विभाग ने राज्य के अनेक हिस्सों में 21 जून से भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के सात जिलों में 22 जून से भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और शिमला जिला शामिल हैं जबकि शेष 5 जिलों मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के लिए भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 23 से 25 जून तक भी राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा का दौर जारी रहेगा।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में मानसून 2024 में 27 जून को पहुंचा था और सबसे पहले 2000 में 9 जून और 2008 और 2021 में 13 जून को पहुंचा था, जबकि सबसे देर से 2010 में 5 जुलाई और 2002 में 4 जुलाई को पहुंचा था। इस बीच हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और धर्मशाला-चैतड़ू-गग्गल मार्ग पर भूस्खलन के कारण यातायात रुक गया और अधिकारी फिलहाल सड़क साफ करने के काम में लगे हुए हैं। पंडोह के शहीद इंदर सिंह मिडिल स्कूल में जलभराव की भी खबर है जिससे छात्रों को परेशानी हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश नाहन में हुई, जहां 84.7 मिमी बारिश हुई। इसके बाद पंडोह में 35 मिमी, सलापड में 26.3 मिमी, सराहन में 20.5 मिमी, पांवटा साहिब में 19.8 मिमी, जोगिंदरनगर में 19 मिमी, पच्छाद में 17.2 मिमी, रामपुर में 15.6 मिमी, गोहर में 15 मिमी और शिमला में 12 मिमी बारिश हुई।सुंदरनगर, शिमला और कांगड़ा में गरज के साथ बारिश हुई, जबकि बजौरा में 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।

Advertisement