ओलावृष्टि और आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट
शिमला, 21 मई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। बुधवार को राज्य के अनेक हिस्सों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ वर्षा हुई । प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग स्थान पर हो रही वर्षा, आंधी तूफान और ओलावृष्टि से प्रदेशवासियों को जहां चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं प्रदेश में इस बार पेयजल संकट भी काफी कम है। राजधानी शिमला में लोगों को मौजूदा गर्मियों में वैकल्पिक दिनों में पानी की आपूर्ति हो रही है।
बुधवार को राजधानी शिमला में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार वर्षा हुई। इस दौरान शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी सूचना है। जबकि इन जिलों के अलावा मंडी, बिलासपुर और कुल्लू जिलों में भी अलग-अलग स्थान पर वर्षा हुई। इस बीच मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि राज्य में अगले एक सप्ताह तक लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलती रहेगी। विभाग ने 24 से 27 मई तक राज्य के 7 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में ओलावृष्टि वर्षा और आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस अवधि में इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी तूफान चलने की संभावना है।
विभाग ने इसी अवधि के लिए अन्य जिलों में वर्षा, ओलावृष्टि और आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 22 और 23 मई को भी राज्य में अलग-अलग स्थान पर वर्षा होगी और कुछ स्थानों पर आंधी चलने की संभावना है। विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून आने तक वर्षा का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहेगा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती। इस बीच प्रदेश में इन दिनों पड़ रही जोरदार गर्मी के चलते पहाड़ों पर बर्फ तेजी से पिघल रही है। इस कारण राज्य के अधिकांश नदी नाले उफान पर हैं और जिला प्रशासन ने लोगों खासकर पर्यटकों को बर्फानी नदी नालों से दूर रहने की सलाह
दी है।