पीसीबी की आपत्तियों का निपटारा सिर्फ आईसीसी करेगी
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद उठे विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने मंगलवार को कहा कि इस मामले का निपटारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी) के नियमों के तहत ही होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा रेफरी को बर्खास्त करने की मांग उचित नहीं है क्योंकि मैच समाप्त हो चुका है। यदि फिर भी किसी को लगता है कि निर्णय में कोई गलती हुई है तो उस पर कार्रवाई करने का अधिकार केवल आईसीसी को है। आईपीएल अध्यक्ष ने इस दौरान महिला क्रिकेट को लेकर आईसीसी के हालिया फैसले का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आईसीसी द्वारा महिला चैंपियन को पुरुष चैंपियन के बराबर पुरस्कार राशि देने का निर्णय सराहनीय है। उन्होंने बताया कि आईपीएल वूमेन लीग पहले ही यह कदम उठा चुकी है और अब आईसीसी ने भी इस दिशा में महिला खिलाड़ियों को समान सम्मान दिया है। धूमल ने कहा कि यह निर्णय महिला क्रिकेट को और प्रोत्साहन देगा। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर उठे सवाल पर धूमल ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज न खेलने का निर्णय भारत सरकार पर निर्भर करता है। बीसीसीआई सरकार के निर्णय का पूरी तरह से पालन करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान टीमें आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगी, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मल्टीनेशनल आयोजनों में आमने-सामने आना पड़ता है क्योंकि यह आईसीसी के नियमों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वीजा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अंतिम निर्णय भारत सरकार का होगा और बीसीसीआई उसी का अनुसरण करेगा। धूमल ने कहा कि क्रिकेट खेल को विवाद से ऊपर रखा जाना चाहिए और अनावश्यक रूप से समाप्त हो चुके मैचों को लेकर बहस छेड़ना ठीक नहीं है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में महिला और पुरुष क्रिकेट दोनों को समान अवसर और सम्मान मिलेगा।