मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाहन कॉलेज में ऑनलाइन प्रशिक्षण

डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस) देहरादून के सहयोग से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस प्रौद्योगिकी के बुनियादी सिद्धांत विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 सितम्बर से शुरू हुआ,...
कार्यक्रम के दौरान कालेज परिसर में मौजूद प्रतिभागी।- निस
Advertisement

डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस) देहरादून के सहयोग से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस प्रौद्योगिकी के बुनियादी सिद्धांत विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 सितम्बर से शुरू हुआ, जो 19 सितम्बर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में भूगोल विभाग के विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों सहित 107 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईआरएस के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हरीश कर्नाटक के उद्घाटन भाषण से हुआ। उन्होंने रिमोट सेंसिंग और जीआईएस प्रौद्योगिकी के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के इस युग में भू-स्थानिक विज्ञान का क्षेत्र बेहद विस्तृत हो चुका है और विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम और उसके अनुप्रयोगों का अवलोकन विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

Advertisement
Advertisement
Show comments