नालागढ़ में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बीबीएन, 17 जून (निस) नालागढ़ में एक ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई...
बीबीएन, 17 जून (निस)
नालागढ़ में एक ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता रवि कांत गोयल ने बताया कि उन्हें एक कॉल आई जिसमें कॉलर ने धमकी दी कि अगर उन्होंने दिए गए यूपीआई नंबरों और मोबाइल नंबरों पर पैसे नहीं जमा करवाए, तो वह उनके रिश्तेदारों को उनके फोटो भेज देगा। शिकायतकर्ता ने 22 दिसंबर 2024 से 6 मई 2025 तक कुल 50 लाख रुपये कॉलर द्वारा दिए गए नंबरों पर भेज दिए। पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए आम जनता से अनुरोध किया है कि अगर मोबाइल फोन पर इस तरह की कोई कॉल आती है और कॉलर पैसे की मांग करता है या आपकी निजी जानकारी मांगता है, तो कोई भी जानकारी न दें। तुरंत पुलिस को सूचित करें।

