मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए 6वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। यह जानकारी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के...
Advertisement

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए 6वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।

यह जानकारी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव ने दी। कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि चयन परीक्षा के लिए इस शिक्षा सत्र के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं में पढ़ रहे इच्छुक व पात्र विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि प्रथम मई, 2014 से 31 जुलाई, 2016 के मध्य, कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि प्रथम मई, 2011 से 31 जुलाई, 2013 के मध्य तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि प्रथम जून, 2009 से 31 जुलाई, 2011 के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 6वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 अगस्त, 2025 तथा चयन परीक्षा की सम्भावित तिथि 11 अप्रैल, 2026 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा ऑनलाइन आवेदन http://cbseitms.reil.gov.in/nvs/ लिंक पर किया जा सकता है।

Advertisement