Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य संस्थानों में एक हजार रोगी  मित्रों की होगी नियुक्ति : शांडिल

मोबाइल वैन से घर पर मिलेगी मेडिकल टेस्ट सुविधा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

धर्मशाला, 15 अप्रैल (निस)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डाॅ. धनी राम शांडिल ने हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी भी ली इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में करीब एक हजार रोगी मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य और पैरामेडिकल स्टाफ मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक नई योजना ‘आचार्य चरक योजना’ शुरू कर सभी सरकारी आयुष अस्पतालों और औषधालयों में मरीजों को निःशुल्क जांच और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसी साल एआईएमएसएस शिमला, टांडा मेडिकल काॅलेज में रोबोटिक सर्जरी की स्थापना भी की जाएगी। इससे पहले परेड कमांडर संजय कुमार के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया तथा सांस्कृतिक दलों ने देशभक्ति तथा लोक गीतों पर आधारित प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड भवानी पठानिया, उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, प्रधान सलाहाकार सीएम नवाचार, डिजीटल प्रौद्योगिकी एवं शासन गोकुल बुटेल, पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी, एपीएमसी के चेयरमैन निशु मोंगरा, इको टूरिज्म सोसाइटी के नामित डायरेक्टर संजीव गांधी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एडीसी विनय कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×