रामपुर बुशहर उपमंडल की ग्राम पंचायत शिंगला के खुना गांव में शुक्रवार देर सायं एक बोलेरो कैंपर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला है। प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 7 लोग बैठे हुए थे। जिसमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है, बाकी 6 घायलों को इलाज हेतु रामपुर बुशहर के खनेरी स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर ले जाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।