करंट लगने से एक की मौत
बड़सर उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासी गिरीवर प्रसाद, पुत्र नत्थू लाल गांव...
Advertisement
बड़सर उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य मजदूर भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, हरदोई, उत्तर प्रदेश निवासी गिरीवर प्रसाद, पुत्र नत्थू लाल गांव जलवाखेड़ा ठेकेदार के पास बिजली के पोल पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया, जिससे वह पोल से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसको तुरंत प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की पुष्टि की और मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में करवाया।
Advertisement
Advertisement
×