हिट एंड रन मामले में एक की मौत, एक घायल
पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत नेशनल हाइवे- 7 पर धौलाकुआं के नजदीक करोंदेवाली घाटी क्षेत्र में बुधवार दोपहर सामने आए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे...
Advertisement
पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत नेशनल हाइवे- 7 पर धौलाकुआं के नजदीक करोंदेवाली घाटी क्षेत्र में बुधवार दोपहर सामने आए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार उत्तराखंड नम्बर की एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को एक वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मुकेश कुमार निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है, जबकि पंकज कुमार इस हादसे में घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल व्यक्ति भी उत्तराखंड का रहने वाला है।
Advertisement
Advertisement