ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एक तरफ़ शुल्क बढ़ा रही सरकार, दूसरी तरफ छीन रही सुविधाएं और रोज़गार : जयराम ठाकुर

शिमला, 6 जून (हप्र) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि एक तरफ़ सरकार हर दिन कोई न कोई शुल्क लगाए जा रही है तो दूसरी तरफ़ प्रदेशवासियों को मिल रही सुविधाएं छीन रही है। महीनों से सरकार डिपुओं...
Advertisement

शिमला, 6 जून (हप्र)

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि एक तरफ़ सरकार हर दिन कोई न कोई शुल्क लगाए जा रही है तो दूसरी तरफ़ प्रदेशवासियों को मिल रही सुविधाएं छीन रही है। महीनों से सरकार डिपुओं में सरसों का तेल और रिफाइंड नहीं दे रही थी। अब सरकार कह रही है कि डिपुओं में जो तेल और रिफाइंड मिलेगा वह 33 से 40 फीसदी महंगा होकर मिलेगा। जो रिफ़ाइन तेल पहले लोगों 97 रुपए मिल रहा था अब लोगों को 134 रुपए में मिलेगा। यह प्रदेश के लोगों के साथ किसी मज़ाक से कम नहीं है।

Advertisement

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक ही झटके में सरकार आम आदमियों के ख़ान-पान से जुड़ी चीज़ें लगभग डेढ़ गुनी कैसे महंगी कर सकती हैं? ऐसा सिर्फ़ रिफाइंड-तेल के मामले में ही नहीं है। डिपुओं में मिलने वाली दालों समेत अन्य खाद्य वस्तुओं के मामले में भी सरकार ऐसा ही कर रही है। एक तरफ़ सरकार डिपुओं में मिलने वाले राशन की संख्या कम कर रही है तो दूसरी तरफ़ उनकी कीमतों में इज़ाफ़ा कर रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुख की सरकार का दावा करते-करते मुख्यमंत्री ‘शुल्क की सरकार’ के मुखिया बन गए हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री आए दिन प्रदेशवासियों पर किसी न किसी प्रकार का शुल्क लाद देते हैं और उसे स्वीकार भी नहीं करते हैं। वह अपने द्वारा थोपे गए शुल्क से साफ़ मुकर जाते हैं। बीते कल भी उन्होंने साफ़ कह दिया कि उन्होंने अस्पतालों की पर्ची पर कोई शुल्क नहीं लगाया है। तो अस्पतालों में शुल्क वसूला क्यों जा रहा है? लोग दस रुपए की पर्ची ख़रीद कर क्यों घंटों लाइन में खड़े हैं?

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश के विकास को गति देने में केंद्र सरकार भरपूर सहयोग दे रही है।

Advertisement