मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बूढ़ी दिवाली मेला 20 नवंबर से

छोटी काशी एवं भगवान परशुराम की नगरी निरमंड के ऐतिहासिक एवं प्राचीन ज़िला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेले के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति सभागार निरमंड में एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मेला कमेटी के...
Advertisement
छोटी काशी एवं भगवान परशुराम की नगरी निरमंड के ऐतिहासिक एवं प्राचीन ज़िला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेले के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति सभागार निरमंड में एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने की। बैठक में मेला कमेटी के तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। इस वर्ष बूढ़ी दीवाली मेले का आयोजन 20 से 23 नवंबर तक किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा दिन के समय अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मेले में जहां एक ओर पिछले वर्ष के बूढ़ी दीवाली मेले के आय व्यय का ब्यौरा दिया गया वहीं इस वर्ष के मेले के सफल आयोजन हेतु धन राशि एकत्रित करने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में सर्वसहमति से इस बार मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन खेल परिसर निरमंड में करवाने का निर्णय लिया गया। वहीं मेले के दौरान महिला रस्साकसी के साथ साथ पुरुष रस्साकसी प्रतियोगिता करवाने व मेले के दौरान पुरुषों के लिए खेल कूद प्रतियोगिता करवाने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में कांग्रेस नेता एवं एपीएमसी कुल्लू लाहौल स्पीति के पूर्व अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा, मिल्क फेडरेशन के पूर्व निदेशक कुलवंत काश्यप, मंदिर कमेटी के कारदार पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार रजत शर्मा, दलीप शरोट, देवेंद्र कुमार, नरेश कुमार, अश्वनी शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments