अधिकारी महिलाओं को उनके अधिकारों से करवाएं अवगत
जिला चंबा में नई चेतना 4.0 राष्ट्रीय लैंगिक अभियान के तहत मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने की। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले में 23 दिसंबर, 2025 तक संचालित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा अमित मेहरा ने कहा कि नई चेतना 4.0 एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रत्येक वर्ष लागू किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और लिंग आधारित हिंसा को रोकना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित टोल-फ्री नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिकाधिक लाभार्थी इन सेवाओं से अवगत हो सकें।
उन्होंने बताया कि अभियान को चार साप्ताहिक विषयों के आधार पर संचालित किया जाएगा जिसमें पहला सप्ताह में महिलाओं की आर्थिक योगदानकर्ता के रूप में भूमिका, दूसरा सप्ताह महिलाओं के भूमि, संपत्ति एवं कानूनी अधिकारों पर जागरूकता, तीसरा सप्ताह में महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा एवं गतिशीलता को बढ़ावा देने के साथ चौथा सप्ताह में महिलाओं के बिना भुगतान वाले देखभाल कार्य की मान्यता बढ़ावा देना है। एडीएम ने कहा कि सभी विभाग समन्वयित रूप से कार्य करें ताकि जिले में अभियान का प्रभाव अधिक व्यापक और जन-सहभागिता आधारित हो सके।
बैठक में खंड विकास अधिकारी महेश चंद ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य करण हितेषी, अर्थशास्त्री विनोद कुमार सहित जिला के सभी खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।
