मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अधिकारी बिना भेदभाव के आपदा प्रभावितों की सुनें बात : जयराम

चंबा जिला के आपदा प्रभावित भटियात और डलहौजी विधानसभा क्षेत्रों का बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दौरा कर आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि मैं जहां-जहां...
Advertisement

Advertisement

चंबा जिला के आपदा प्रभावित भटियात और डलहौजी विधानसभा क्षेत्रों का बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दौरा कर आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि मैं जहां-जहां भी गया वहां पर न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के बल्कि आम आदमियों के भी बहुत नुकसान हुए हैं। लोगों के घर बह गए हैं। बाग बगीचे नष्ट हो गए हैं। पशु भी आपदा का शिकार हुए हैं। बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जिनके घर को आंशिक क्षति हुई है लेकिन उनके घर रहने लायक नहीं है। ऐसे लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा उनका सहयोग नहीं किया जा रहा है। किसी भी आपदा प्रभावित के साथ प्रशासन की लापरवाही और भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने आपदा प्रभावितों से कहा कि वे लोग भी प्रशासन की कार्य प्रणाली पर नजर रखें और किसी भी प्रकार का भेदभाव हो तो हमें सूचित करें। उन्होंने चंबा जिले के सभी आपदा प्रभावितों को आश्वत किया कि भारतीय जनता पार्टी सभी के साथ चट्टान के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में लापरवाही और भेदभाव भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रशासन के अधिकारी आपदा प्रभावितों की वास्तविक जरूरत और उनके नुकसान के हिसाब से काम करें। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हम जहां भी जा रहे हैं हर जगह लोगों की शिकायतों का अंबार मिल रहा है।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, सुलह से विधायक विपिन परमार, चुराह से विधायक हंसराज, डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर, भरमौर विधायक जनक राज, भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल समेत स्थानीय अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

Advertisement
Show comments