अब प्रदेश सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी
शिमला, 17 अप्रैल (हप्र)
बुधवार को मंडी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बृहस्पतिवार को इसी तरह की धमकी हिमाचल प्रदेश सचिवालय को भी दी गई। प्रदेश सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय को बम से उड़ाने की मेल के माध्यम से धमकी दी गई। मंडी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने के धमकी के बाद प्रदेश में इस तरह का ये दूसरा मामला है। इसके बाद सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर बृहस्पतिवार को बम डिस्पोजल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने सचिवालय की तलाशी ली। मौके पर टीम को किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। ईमेल में शिमला में सचिवालय परिसर के अंदर स्थित मुख्य सचिव के कार्यालय का जिक्र किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि तमिलनाडु में कुछ होने वाला है और हिमाचल प्रदेश में धमकी को अंजाम देने का समय उसी हिसाब से समायोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पुष्टि की कि एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से मुख्य सचिव के कार्यालय को दिन के डेढ़ बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद एहतियात बरती गई है। सक्सेना ने कहा कि दोनों ईमेल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी जाएगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि बृहस्पतिवार को शिमला में मुख्य सचिव और मंडी में डीसी आफिस दोनों कार्यालयों को खाली कराकर सैनिटाइज किया गया। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि दोनों स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।