मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धर्मशाला में अब ऑटोमैटिक चालान

धर्मशाला शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में तकनीकी क्रांति का आग़ाज़ हो गया है। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के पांच प्रमुख और व्यस्ततम स्थानों पर अत्याधुनिक कैमरे स्थापित किए गए हैं, जो अब पूरी तरह सक्रिय होकर 24...
Advertisement

धर्मशाला शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में तकनीकी क्रांति का आग़ाज़ हो गया है। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के पांच प्रमुख और व्यस्ततम स्थानों पर अत्याधुनिक कैमरे स्थापित किए गए हैं, जो अब पूरी तरह सक्रिय होकर 24 गुना 7 निगरानी कर रहे हैं। लगभग 15 से 20 दिनों के सफल परीक्षण चरण के बाद अब यह प्रणाली विधिवत रूप से चालान जारी करने की प्रक्रिया में इस्तेमाल की जा रही है। अब धर्मशाला में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन- जैसे नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना, ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट बाइक चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना और मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय प्रयोग करने पर डिजिटल चालान जारी होंगे। यदि वाहन मालिक का मोबाइल नंबर परिवहन विभाग के पास पंजीकृत है, तो चालान की सूचना उन्हें सीधे प्राप्त होगी।

Advertisement
Advertisement